मुझे और हेमंत को क्यों किया गिरफ्तार? खुल गई पोल… CM केजरीवाल का बड़ा हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर की रैली में खूब गरजे. जनसभा को संबोधित करते हुए यहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर हमला किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि झारखंड का बच्चा-बच्चा हेमंत सोरेन जी से अटूट प्यार करता है. उनके जेल जाने के बाद भाभी कल्पना सोरेन जी ने जिस तरह से कमान संभाली, वह काबिलेतारीफ है. उन्होंने कहा कि पूरी लड़ाई में वह झांसी की रानी बनकर खड़ी हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे और हेमंत सोरेन को जिस मंशा से जेल में डाला गया, उसकी पोल अब खुल गई. उन्होंने कहा कि वो सोच रहे थे कि कि इस तरह से ये लोग JMM को तोड़ देंगे और सरकार गिरा देंगे लेकिन हुआ इसके बिलकुल विपरीत, JMM और भी मजबूत हो गई. इसी तरह दिल्ली में साजिश रची गई थी लेकिन यहां भी उनका मंसूबा पूरा नहींं हुआ.

आम, जेएमएम नेताओं ने हर साजिश की खारिज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ वाले बयान और चुनावी मंच पर भागवान श्रीराम का नाम इस्तेमाल करने पर भी निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि संसार में कोई एक ताकत है जो अन्याय करने से सबको रोकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर साजिश को खारिज कर दिया है.

कोरोना में हेमंत जी ने हमारी मदद की- केजरीवाल

रैली को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे और हेमंत सोरेन सोरेन जी को किसी अदालत ने दोषी नहीं माना. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर उन्होंने पूरे आदिवासी समाज को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय जब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी, तब हेमंत सोरेन जी ने दिल्ली के 2.5 करोड़ लोगों के लिए झारखंड से ऑक्सीजन भेजी थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!