Exit Poll से पहले चिड़ियों की कहानी क्यों सुनाने लगे अखिलेश यादव? BJP की जीत पर सपा नेता की पहेली का राज

 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एग्जिट पोल से पहले चिड़िया वाली पहेली बताई है। शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम ने सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान भाजपा और इंडिया गठबंधन की जीत और सरकार बनने को लेकर बयान दिया है।अखिलेश यादव ने कहा, ‘वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं… जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई है।’
अखिलेश यादव का ट्वीट-

सातवें फेज के मतदान के दौरान सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश ने कहा, ‘अब तक जो मतदाता उनके साथ थे, वो इंडिया गठबंधन की तरफ़ आ गए हैं, जिससे हमारी संख्या दोगुनी हो गयी है और भाजपा की आधी। यही है सच्चा एक्ज़िट पोल। इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है।’

इससे पहले अखिलेश ने अपने दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से जरूरी अपील की है। उन्होंने बीजेपी और मीडिया की बातों में बहकावे में आए बिना सजग, सतर्क, सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने सपाइयों से मनोबल तोड़ने के साथ ही काउंटिंग में घपला और घोटाले को लेकर चौकस रहने की अपील की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!