मुंबई/ठाणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे में राज्य को 56 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो के पहले भूमिगत मेट्रो कॉरीडोर के एक हिस्से का शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां ठाणे के कार्यक्रम में कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए से सावधान रहने की चेतावनी देते प्रहार किया तो वहीं इससे बाद जब वह ठाणे से रवाना हुए तो उन्होंने हेलीकॉप्टर से बैठने से पहले व्हील चेयर पर बैठीं वीणा भाटिया से मुलाकात की। पीएम मोदी ने वीणा भाटिया को देख ही उनके सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उनका हालचाल पूछा।
कौन हैं वीणा भाटिया?
ठाणे भले पिछले कई सालों से शिवसेना का गढ़ है लेकिन 1990 के दशक में वीणा दीदी के नाम से मशहूर वीणा भाटिया ने यहां पर पार्टी को मजबूत किया था। वीणा भाटिया जनसंघ के दिनों से ही पार्टी के लिए काम कर रही हैं। वे ठाणे इकाई की दो बार अध्यक्ष रह चुकी हैं। 1990 के दशक में वह एक आक्रमक नेत्री करके जानी जातीं थीं। पीएम मोदी ने विशेष तौर पर उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की थी। इसके बाद ठाणे जिला प्रशासन ने वीणा भाटिया के प्रोगाम स्थल पर पहुंचने की व्यवस्था की थी।
फिर नेताओं को दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर पार्टी के लिए अपनी पूरी जिंदगी खपाने वाले नेताओं से मुलाकात करते हैं। गुजरात में दौरे में उन्होंने बीजेपी के पहले दो सांसदों में शामिल ए के पटेल से मुलाकात करके सभी को चौंका दिया था। नई पीढ़ी के बीच ए के पटेल सुर्खियों में आ गए थे। ठाणे के दौरे में पीएम मोदी ने वीणा भाटिया से मुलाकात करके फिर एक बार बड़ा संदेश दिया है कि पार्टी भले ही स्वर्णिम दौर में है लेकिन वह पुराने लोगों के योगदान को भूले नहीं हैं। पीएम मोदी ने चलते वक्त भी उनसे हाथ जोड़कर विदा ली।