इंडिया गठबंधन की बैठक में कौन सा कागज लेकर पहुंचे तमाम नेता, बार-बार उसे ही उलटते पलटते दिखे सोनिया-अखिलेश

 

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में 7वें और अंतिम चरण की वोटिंग के समापन से पहले ही इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली वाले आवास पर जुटे। इस बैठक में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता पहुंचे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद दिखीं। बैठक की खास बात यह रही कि इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंचे। बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह बैठक बीजेपी को एक्सपोज करने के लिए बुलाई गई थी।

इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे ये नेता

मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली वाले आवास पर बुलाई गई बैठक में केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, जेएमएम की तरफ से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, सीएम चंपई सोरेन, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय सिंह, राघव चड्डा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव और सुधाकर सिंह, सीपीआई माले दीपांकर भट्टाचार्य, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव, एनसीपी (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत अन्य नेता शामिल दिखे।

 

India Alliance meeting

सभी नेताओं के हाथ में दिखे कुछ कागज

बैठक में शामिल होने आए तमाम नेताओं की हाथ में कुछ कागज दिखे। गौर करने वाली बात यह रही कि इन कागजों को नेता बार-बार पलटते दिखे। खासकर सोनिया गांधी और अखिलेश यादव कुछ ज्यादा ही बार इन कागजों को उलटते पलटते दिखे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि तमाम दलों के नेता पेपर में उन सीटों का जिक्र करके लाए हैं जहां उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीत रहे हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि तमाम नेता पेपर में यह लिखकर लाए हैं कि इंडिया गठबंधन को अगर बहुमत मिला तो वह किन विकल्पों को अपनाकर सरकार बनाएंगे। वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सारे नेता पेपर में यह लिखकर लाए हैं कि अगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट उनकी कल्पनाओं के अनुरूप नहीं आए तो क्या कदम उठाए जाएंगे। हालांकि मीटिंग के बाद जब ये नेता खुद से नहीं बताएंगे उनके पेपर में क्या लिखा था तब तक तो अनुमानों का ही दौर चलता रहेगा।

बैठक में ममता की गैरहाजरी पर उठे सवाल

इंडिया गठबंधन की बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद दिखीं। इतना ही नहीं, बैठक से टीएमसी के नुमाइंदे भी शामिल नहीं हुए। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में इसपर चर्चाओं को बाजार गरम हो गया है। बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव में भी ममता इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं रहीं। अब चुनाव खत्म होने पर भी इंडिया गठबंधन की मीटिंग में नहीं पहुंची। इससे समझा जा सकता है कि इस गठबंधन में कितनी एकता है। बता दें कि पीएम मोदी चुनावी सभा में कह चुके हैं कि 4 जून को लोकसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद इंडिया गठबंधन में तूफान आएगा। गठबंधन के तमाम घटक दल आपस में झगड़कर अलग हो जाएंगे। वहीं ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वह बाहर से समर्थन करेंगी। इस बयान के कुछ दिनों बाद फिर से कहा कि वह सरकार में शामिल होंगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!