आईआरएमएस से रेलवे में कौन-कौन सी जॉब मिलती है, सैलरी कितनी होती है?

 

रेलवे में हर साल वैकेंसी निकलती है, जिसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार तैयारी करते हैं. इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के तहत मिलने वाली सरकारी नौकरी को टॉप टियर की जॉब माना जाता है. इस साल IRMS भर्ती एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) को दी गई है. Railway ने फैसला किया है कि वह IRMS के लिए अलग से एग्जाम नहीं करवाने वाला है. UPSC सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के जरिए IRMS के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

रेलवे मंत्रालय ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि 2023 से IRMS में भर्ती के लिए UPSC एग्जाम करवाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि IRMS से रेलवे में किन पदों पर नौकरी मिलती है. इन पदों के लिए सैलरी कितनी है और इसके अलावा क्या-क्या फायदे मिलते हैं. सातवें पे कमीशन के मुताबिक, IRMS सैलरी के अलावा उम्मीदवार को कई सारे अन्य भत्ते और लाभ मिलते हैं. आइए अलग-अलग पदों के लिए सैलरी को जानते हैं.

IMRS जॉब और उनकी सैलरी

पद पे मेट्रिक्स
चेयरमैन या चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (रेलवे बोर्ड) 2,25,000 रुपये
जनरल मैनेजर (रेलवे), एडिशनल मेंबर (रेलवे बोर्ड) 2,05,400- 2,24,400 रुपये
प्रिंसिपल चीफ मैनेजर (रेलवे), प्रिंसिपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (रेलवे बोर्ड) 1,82,200- 2,24,100 रुपये
चीफ मैनेजर (रेलवे), एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (रेलवे बोर्ड) 1,44,200-2,18,200 रुपये
डिप्टी चीफ मैनेजर (रेलवे), डायरेक्टर (रेलवे बोर्ड) 1,23,100- 2,15,900 रुपये
डिप्टी चीफ मैनेजर (रेलवे) 78,800- 2,09,200 रुपये
सीनियर मैनेजर या डिवीजनल मैनेजर (रेलवे) 67,700- 2,08,700 रुपये
सीनियर मैनेजर या डिवीजनल मैनेजर (रेलवे) 67,700- 2,08,700 रुपये
असिस्टेंट मैनेजर (रेलवे) 56,100- 1,77,500 रुपये
ये भी पढ़े-  2730 पदों पर निकली हैं ये शानदार नौकरियां, जानिए कब तक कर सकते है आवेदन

ऊपर बताई गई सैलरी पे मेट्रिक्स में है. IRMS के जरिए नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के अलावा भी कई अन्य तरह के फायदे मिलते हैं. इसमें कई तरह के अलाउंस शामिल हैं. हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ता, वाहन का खर्चा आदि इसके तहत ही मिलता है.

IRMS के लिए कहां करें अप्लाई?

आईआरएमएस एग्जाम देने को इच्छुक उम्मीदवारों को बताया जाता है कि उन्हें UPSC Civil Service Exam के लिए अप्लाई करना होगा. UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है. ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 फरवरी से हो गई थी, जो 21 फरवरी, 2023 तक चलने वाला है.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: