यूपी में जो हुआ सो हुआ…लेकिन महाराष्ट्र की इन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने सबको कर दिया फेल

यूपी में जो हुआ सो हुआ…लेकिन महाराष्ट्र की इन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने सबको कर दिया फेल

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. दूसरी सीट पर आगे चल रही है. सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम ने जीत दर्ज की है. करहल सीट पर सपा आगे चल रही है. यूपी में सपा जैसे दावे कर रही थी, उसके पक्ष में वैसे नतीजे तो नहीं आए हैं लेकिन महाराष्ट्र में सपा ने सबको चौंकाया है. यहां भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सपा प्रत्याशियों ने निर्णायक लीड बना ली है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव का बयान भी आया है, जिसमें उन्होंने गठबंधन को नसीहत दी है.

डिंपल ने क्या कहा, ये जानने से पहले बात कर लेते हैं महाराष्ट्र की भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर सीट की. भिवंडी ईस्ट से सपा के रईस कसम शेख आगे चल रहे हैं. मानखुर्द शिवाजी नगर से सपा प्रत्याशी अबू असीम आजमी भी आगे चल रहे हैं. 20वें राउंड की गिनती के बाद रईस कसम शेख शिवसेना प्रत्याशी संतोष मंजय शेट्टी से 51 हजार 95 वोटों से आगे चल रहे हैं.

अबू आजमी को 54 हजार 696 वोट मिले

रईस को 1 लाख 4 हजार 463 वोट मिले हैं. जबकि संतोष को 53 हजार 368 वोट मिले हैं. मानखुर्द शिवाजी नगर में 22वें राउंड की गितनी पूरी हो गई है. अबू आसिम आजमी को 54 हजार 696 वोट मिले हैं. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी अतीक अहमद खान को 42 हजार 10 वोट मिले हैं. इस तरह अबू आजमी 12 हजार 686 वोटों से आगे हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक को महज 15 हजार 442 वोट ही मिले हैं.

महाराष्ट्र में गठबंधन के प्रदर्शन पर क्या बोलीं डिंपल यादव?

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं. कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी. यूपी उपचुनाव पर डिंपल ने कहा, जिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मतदान किया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!