टीम इंडिया को कैसे कोच की जरूरत? सौरव गांगुली की BCCI को सलाह, गौतम गंभीर पर दिया बड़ा बयान

 

एक तरफ टीम इंडिया इस वक्त अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी है. दूसरी तरफ, देश में वर्ल्ड कप के अलावा टीम इंडिया के अगले कोच की चर्चा भी जारी है. वर्ल्ड कप के बाद टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है और ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश भी शुरू कर दी है. इसके लिए बोर्ड ने आवेदन तो मंगाए ही थे लेकिन साथ ही कुछ दिग्गजों से सीधे संपर्क में भी है, जिसमें पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर है. अब इस मामले में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने बहुत ही खास बात कही है.

 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने शनिवार 1 जून को कोलकाता में एक इवेंट के दौरान हेड कोच के मुद्दे पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया. गांगुली ने साथ ही अपने बयान से ये भी साफ कर दिया कि टीम इंडिया को विदेशी कोच चाहिए या घरेलू कोच ही बेहतर होगा. साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर को कोच बनाए जाने पर भी अपनी राय रखी कि क्या वो इस काम के लिए सही उम्मीदवार होंगे.

 

भारतीय कोच बेहतर, गंभीर अच्छा विकल्प

बीसीसीआई के पूर्व बॉस गांगुली ने कहा कि वो टीम इंडिया के लिए भारतीय कोच के ही पक्ष में हैं. उन्होंने साथ ही गौतम गंभीर का जिक्र भी किया और कहा कि अगर बाएं हाथ के पूर्व ओपनर ने इस रोल के लिए अप्लाई किया है तो वो एक अच्छे कोच साबित होंगे. इससे पहले भी कई एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर गंभीर को अलग-अलग राय दे चुके हैं लेकिन एक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और कोच के लिए इंटरव्यू लेने वाली CAC के सदस्य रह चुके गांगुली का खुलकर उनके नाम का ऐसा समर्थन करना बेहद अहम साबित हो सकता है.

 

गंभीर का पलड़ा भारी

गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं है लेकिन बतौर मेंटॉर वो आईपीएल में लगातार 3 सीजन काम कर चुके हैं. पिछले 2 साल वो लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े रहे थे और इस दौरान फ्रेंचाइजी ने दोनों बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. फिर इस सीजन से पहले वो अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और टीम तीसरी बार चैंपियन बन गई. वहीं लखनऊ इस सीजन में प्लेऑफ से चूक गई थी. ऐसे में गंभीर के पक्ष में स्थिति बनती दिखी है. इतना ही नहीं, आईपीएल फाइनल के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी काफी देर तक उनसे बात करते दिखे थे, जिससे संकेत मिले हैं कि गंभीर का कोच बनना तय है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!