West Asia Unrest LIVE: गाजा के जाबालिया में घुसे इस्राइली टैंक; ईरान की कुद्स फोर्स के चीफ की भी मौत की आशंका

ईरान इस्राइल हिजबुल्ला और हमास का टकराव

इस्राइल और हमास के टकराव के साथ शुरू हुआ पश्चिमी एशिया का टकराव लगातार जारी है। इस्राइल अब कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। पहले हूती विद्रोहियों की मार और अब हिजबुल्ला के लड़ाकों के साथ हिंसक संघर्ष। ईरान भी इस संघर्ष में शामिल हो चुका है। 7 अक्तूबर, 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू हुई लड़ाई अब लेबनान, ईरान और पश्चिम एशिया के कई इलाकों तक फैल चुकी है। जानिए क्या हैं ताजा अपडेट

लाइव अपडेट

12:04 PM, 06-Oct-2024

गाजा में हमले में मरने वालों का आंकड़ा 21 हुआ

मध्य गाजा में मस्जिद पर हुए हमले में मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। कई विस्थापित लोग इस जगह आश्रय लिए हुए थे। आरोप है कि इस्राइली लड़ाकू विमानों ने मस्जिद पर बम गिराए।

11:52 AM, 06-Oct-2024

इस्राइल ने गाजा के जाबालिया में शुरू किया जमीनी हमला

इस्राइली सेना को खुफिया जानकारी मिली है कि हमास के लड़ाके इकट्ठा होकर इस्राइल पर हमले की योजना बना रहे हैं। ऐसे में इस्राइली सेना ने गाजा के जाबालिया में जमीनी छापेमारी अभियान शुरू किया है। इस्राइली सेना ने जाबालिया में हमास के कई ठिकानों पर हमले किए हैं।

11:52 AM, 06-Oct-2024

लेबनान से इस्राइल पर मिसाइल हमला, आईडीएफ ने किया नाकाम

लेबनान की तरफ से रविवार को इस्राइल पर मिसाइल हमला किया गया, लेकिन इस्राइली सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया और मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया। हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

11:01 AM, 06-Oct-2024

इस्राइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान पत्रकार ने खुद को लगाई आग

अमेरिका में इस्राइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक पत्रकार ने अपने हाथ में लगाई आग। पत्रकार की पहचान सैमुअल मेना के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया।

10:54 AM, 06-Oct-2024

ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख के इस्राइली हमले में मारे जाने की आशंका

ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख के इस्राइली हमले में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी को बीते हफ्ते बेरूत में देखा गया था, वह इस्राइली हमले में हिजबुल्ला की मदद के उद्देश्य से बेरूत गए थे, लेकिन अब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसी चर्चाएं हैं कि इस्राइली हमले में कुद्स फोर्स के प्रमुख की मौत हो गई है। ईरान की तरफ से भी इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।

10:44 AM, 06-Oct-2024

इस्राइल के उत्तरी इलाके में ड्रोन्स और रॉकेट से हमला

इस्राइल के उत्तरी इलाकों में ड्रोन्स और रॉकेट से हमला हुआ है, जिसके बाद इलाकों के सायरन बजने शुरू हो गए और लोग बंकरों में छिप गए।

09:45 AM, 06-Oct-2024

इस्राइली सेना ने हिजबुल्ला के हथियारों के जखीरे पर किया हमला

इस्राइली सेना ने बीती रात बेरूत में हिजबुल्ला के हथियारों के जखीरे के निशाना बनाया। इस्राइली सेना का यह हमला हिजबुल्ला की ताकत को कम करने के उद्देश्य से किया गया। हमले से पहले लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दे दी गई थी।

08:42 AM, 06-Oct-2024

हिंसक संघर्ष की बरसी पर UN महासचिव की अपील, बंधकों को रिहा करे हमास

इस्राइल-हमास हिंसक संघर्ष के एक साल पूरे होने के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी संदेश जारी किया। उन्होंने एक्स पर जारी एक वीडियो में बंधक बनाए गए इस्राइली लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की अपील की। उन्होंने कहा कि 7 अक्तूबर के हमले ने आत्माओं को झकझोर दिया है। इस दिन हम उन सभी लोगों को याद करते हैं, जिन्हें क्रूरतापूर्वक मार दिया गया और जिन्हें यौन हिंसा सहित अकल्पनीय हिंसा का सामना करना पड़ा। गुटेरेस ने संभी बंधकों की रिहाई के अलावा हमास से अपील की है कि रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को बंधकों से मिलने की अनुमति दें।

08:05 AM, 06-Oct-2024

दक्षिण एशिया के हालात से आहत शख्स ने अमेरिका में आत्मदाह का प्रयास किया

फलस्तीन के अधिकारों का समर्थन करने वाले एक शख्स ने अमेरिका के वॉशिंगटन में विरोध प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह का प्रयास किया। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स पेशे से पत्रकार है और खुद को पश्चिम एशिया से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने का दोषी मानता है। 7 अक्तूबर, 2023 को हमास के हमले के एक साल पूरे होने और हिंसक संघर्ष में हजारों लोगों के मारे जाने के विरोध में फलस्तीनी लोगों के समर्थन में आयोजित  इस रैली में करीब एक हजार लोग शामिल हुए। 

07:31 AM, 06-Oct-2024

मध्य गाजा के मस्जिद पर इस्राइली सेना का हमला, 18 फलस्तीनी मारे गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्राइली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में एक बार फिर हमला किया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबित बेरूत में इस हमले के बाद तेज धमाके की आवाज सुनी गई। लेबनान की राजधानी में आग की लपटें और धुएं का गुबार देखा गया है। इसके अलावा इस्राइली सेना ने मध्य गाजा के एक मस्जिद को भी निशाना बनाया है। इस हमले में 18 फलस्तीनी मारे गए हैं, जबकि दर्जनों लोगों के हताहत होने की आशंका है। 

एक साल के बाद भी हिंसक संघर्ष थमने के आसार नहीं
पश्चिम एशिया में ही इस्राइल को हूती विद्रोहियों के हमलों ने भी चौंकाया। इसके अलावा अब हमास बीते करीब एक हफ्ते से ईरान समर्थित हिजबुल्ला के लड़ाकों से जूझ रहा है। बीते एक हफ्ते के दौरान लेबनान में कई ठिकानों पर इस्राइली सेना ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं। कई इस्राइली सैनिकों की मौत की खबर भी आई है। हिजबुल्ला कमांडर नसरल्ला और संगठन के कई शीर्ष नेताओं के मारे जाने के बाद संघर्ष और विकराल रूप धारण कर चुका है। ईरान और इस्राइल दोनों एक दूसरे के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की कसमें खा रहे हैं। ऐसे में एक साल पूरे होने के बावजूद पश्चिम एशिया में शांति बहाल होने के आसार नहीं दिख रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!