हम मोदी जी से नहीं डरते…झारखंड में बोले राहुल, बताया सरकार बनी तो कितना दिया जाएगा आरक्षण

हम मोदी जी से नहीं डरते…झारखंड में बोले राहुल, बताया सरकार बनी तो कितना दिया जाएगा आरक्षण

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी झारखंड में चुनावी सभा  को संबोधित करने गोड्डा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने का काम कर रही है. बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेताने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, हम मोदी जी से डरते नहीं है, 56 इंच की छाती, मन की बात , इन चीजों से हम डरते नहीं हैं. नरेंद्र मोदी वो करते हैं जो अरब पति कहते हैं. मोदी जी आपको मन की बात सुनाएंगे और फिर अंबानी जी की शादी में चले जाएंगे. 16 लाख करोड़ रुपये गरीबों के छीन कर मोदी जी ने अमीरों का माफ किया है.

राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी, हमारी सरकार को गिराया गया,अडानी जी की मदद करने के लिए. जितनी GST आप देते हो उतनी ही अडानी देते हैं. राहुल गांधी ने जनता से पूछा आप कौन हो और फिर कहा, 15 प्रतिशत आप दलित हो, 8 प्रतिशत आप आदिवासी हो, 50 प्रतिशत आप पिछड़े वर्ग के हो, 15 प्रतिशत आप अल्पसंख्यक हो. सब जोड़ लो 90 प्रतिशत बन जाता है. राहुल गांधी ने कहा, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग को सबको जोड़ लिया जाए तो आपकी आबादी 50 प्रतिशत है लेकिन 5 रुपये भागीदारी है. इसीलिए मैंने कहा है कि दिल्ली और झारखंड में जाति जनगणना होगी.

कांग्रेस जाति जनगणना करके दिखाएगी

राहुल गांधी ने जाति जानगणना को लेकर कहा, मोदी जी कहते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग की इज्जत करता हूं और फिर भूखा मार देते हैं. जाति जनगणना से दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. हम पता लगाएंगे कि किस देश में किस वर्ग के कितने लोग हैं और फिर पता लगाएंगे कि हर क्षेत्र में किस वर्ग के कितने लोग है. साथ ही उन्होंने कहा, हम पता लगाएंगे कि इस देश का जो धन है वो कितना किस वर्ग के हाथ में है. उस दिन के बाद एक नई राजनीति शुरू होगी. कांग्रेस की सरकार आपको जाति जनगणना देश को कर के दिखाएगी. यह जो 50 प्रतिशत की रिजरवेशन की दिवार बना रखी है इसको हम तोड़ कर दिखाएंगे.

किसको कितना मिलेगा आरक्षण?

झारखंड में बीजेपी ने पिछड़ वर्ग का रिजरवेशन 27 प्रतिशत से 14 प्रतिशत कर दिया था. आपकी जमीन छीन ली. नोटबंदी करके आपको बेरोजगार बना दिया. राहुल गांधी ने कहा झारखंड में हम ने तय किया है कि ST का रिजरवेशन 26 से 28, ST 10 से 12 प्रतिशत और पिछड़ो का 14 से 27 प्रतिशत जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, हमारा पहला काम महिलाओं के लिए सीधा बैंक अकाउंट में हर महीने खटाखट, खटाखट 2 हजार रुपये महीने के डाले जाएंगे. गैस सिलेंडर 450 रुपये का होगा. 7 किलो राशन हर गरीब व्यक्ति को हर महीने मिलेगा. किसानों के लिए धान की MSP 3200 रुपये प्रति क्विंटल होगी.

पार्टी की क्या है 5 गारंटी?

राहुल गांधी ने कहा, हम 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा योजना ला रहे हैं. हम आपकी रक्षा करना चाहते हैं और हम चाहते हैं यह देश सबको हो. उन्होंने कहा, मोदी जी ने बेरोजगारों की लाइन लगा दी है. GST से फाएदा अरबपतियों को होता है. नोटबंदी ने सारे छोटे बिजनेस वालों को खत्म कर दिया. इसीलिए झारखंड की सरकार अगले 5 साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की पूरी कोशिश करेगी. राहुल गांधी ने कहा, हमारी मोहब्बत की दुकान है और उनका नफरत का बाजार है. हम ने दिखाया हम मोहब्बत के साथ बीजेपी के धन को उनकी हिंसा को काट सकते हैं. आप कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हो और हमारी रीढ़ की हड्डी हो.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!