चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
-ग्राम प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय गेट पर तालाबंदी करते हुए किया प्रदर्शन।
सिंदुरिया,महाराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में बुधवार को ब्लॉक गेट में तालाबंदी करते हुए एनएमएमएस सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। गेट में तालाबंदी से दो घण्टे तक बाहर रहना पड़ा।
बुधवार को मिठौरा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने एनएमएमएस के खिलाफ सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए ब्लाक कार्यालय गेट पर ताला बंदी कर दिया। जिससे ब्लाक कर्मचारियों को दो घंटे तक बाहर रहना पड़ा। मिठौरा के ग्राम प्रधानों ने धरना प्रदर्शन के बाद एपीओ के माध्यम से बीडीओ को सम्बोधित मांग पत्र सौपा। ग्राम प्रधानों ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि ग्राम प्रधानों से एनएमएमएस ऐप के माध्यम से जो उपस्थिति मजदूरों की दर्ज कराई जा रही है, उसमे अनेक प्रकार की दिक्कतें आ रही है, इसको वापस लिया जाए।
वहीं पिछले डेढ़ वर्षों से पक्का कार्यों का भुगतान नहीं होने से हम सभी प्रधानों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, इसको भुगतान तत्काल कराया जाय। ग्राम प्रधानों ने यह भी मांग किया है कि नया जॉबकार्ड नहीं बनाया जा रहा है, जिससे मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों को मजदूरी भुगतान में समस्या आ रही है तत्काल नया जॉबकार्ड बनाया जाए । वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधानों ने कहा कि पिछले तीन माह से मनरेगा में धन न आने से मनरेगा मजदूर अपनी मजदूरी को लेकर प्रधान व रोजगार सेवक का चक्कर लगा रहे हैं, उसे तत्काल धन उपलब्ध कराई जाय। इसके साथ अन्य मांगों को भी ध्यान में रखते हुए निस्तारण कराया जाये। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल,राजेश सिंह,कृष्णा,गिरजेश गुप्ता,बृहस्पति यादव,केशव यादव, सुरेंद्र, पिंटू निगम,शेषमणि,अनिल मद्धेशिया, विजय शर्मा, मानसिंह, पिंटू गुप्ता, चंद्रमणि, विनोद पटेल,समीउल्लाह सहित तमाम प्रधानगण मौजूद रहे।