गोरखपुर में फंदे से लटकता मिला ग्राम प्रधान का शव, गाँव में मचा कोहराम

रिपोर्टर रतन गुप्ता की रिपोर्ट-

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मथौली गांव के प्रधान शिवाजी यादव का शव रविवार की सुबह उनके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। उनकी ख़ुदकुशी की खबर पर पूरे गांव में कोहराम मच गया और चारों तरफ मातम पसर गया। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह टहलने के लिए निकले गांव के टहलने कुछ लड़के ग्राम प्रधान के घर पहुंचे। उनके आवाज देने पर ग्राम प्रधान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्‍होंने रोशनदान से अंदर झांक कर देखा। कमरे के अंदर का मंजर देखकर वे हैरान रह गए। वहां ग्राम प्रधान का शरीर छत की कुंडी से लटकता नज़र आया। इस सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। प्रधान के घर के आसपास गांववालों की भीड़ एकत्रित हो गई।

कुछ लोगों ने इसकी सूचना हरपुर बुदहट पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप यादव ने भीतर से बंद दरवाजे को तुड़वाया और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर खजनी के CO अनिल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बताया जा रहा है कि प्रधान की पत्नी गोरखपुर शहर में रहती हैं। उनका एक बेटा भी है। प्रधान के एक भाई पुलिस में सिपाही हैं और दो भाई विदेश रहते हैं।

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, प्रधान ने ख़ुदकुशी कर ली है, मगर उन्‍होंने ख़ुदकुशी क्‍यों की, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। लोगों के मुताबिक, प्रधान की परिवार में किसी से कोई अनबन भी नहीं थी। प्रधान, शिवाजी यादव के फांसी लगाने की जानकारी पर परिजनों के साथ ही ग्रामीणों का भी रो -रो कर बुरा हाल है। गांव में हर कोई दुखी है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: