Uttarakhand: चमोली पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा: 16 लीटर कच्ची शराब बरामद, 300 लीटर लहन नष्ट

Uttarakhand news

चमोली, (विनोद पाण्डेय): चमोली जनपद में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त प्रयासों से बद्रीनाथ क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 16 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 300 लीटर लहन को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई 24 अक्टूबर की रात को हनुमान चट्टी, पटिया, माणा और गजकोटी क्षेत्रों में की गई।

अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई-

हाल ही में विभिन्न राज्यों में जहरीली शराब के कारण कई अप्रिय घटनाएं घटित हुई हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चमोली ने जिले में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर शिकंजा कसने के आदेश दिए थे। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आबकारी विभाग के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाए और इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक पंवार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान: 16 लीटर कच्ची शराब बरामद-

इस आदेश के अनुपालन में कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 24 अक्टूबर की रात को बद्रीनाथ क्षेत्र में हनुमान चट्टी, पटिया, माणा और गजकोटी क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल के पास से 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा, शराब बनाने की कच्ची सामग्री (लहन) के रूप में लगभग 300 लीटर को नष्ट कर दिया गया। लहन का उपयोग अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने में किया जाता है, जिसे नष्ट कर पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज-

इस अभियान के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उन व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। 

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने इस अभियान को लेकर कहा कि अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री की रोकथाम के लिए इस प्रकार के संयुक्त अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। उनका उद्देश्य है कि जिले को अवैध शराब से मुक्त किया जाए और इससे जुड़े तस्करों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अभियानों से समाज में जागरूकता फैलेगी और नशा कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।

इस सफल अभियान में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने मिलकर काम किया। आबकारी विभाग की टीम में प्रमोद मैठाणी (जिला आबकारी अधिकारी), धर्मेंद्र सिंह (आबकारी निरीक्षक), हे0कॉ0 अभिनव नौटियाल शामिल थे। पुलिस टीम का नेतृत्व नवनीत भंडारी (थानाध्यक्ष बद्रीनाथ) ने किया। उनके साथ उ0नि0 अरुण असवाल, हे0कॉ0 नरेश सिंह, रि0आ0 आदर्श रमोला, रि0आ0 रोहित रावत, रि0आ0 विकास, आरएफएम प्रियंका और आरएफएम सुदाक्षी ने भी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!