चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसपी कार्यालय में समस्त कर्मियों को शपथदिलाई गई। इस दौरान एसपी डॉ. कौस्तुभ द्वारा समस्त अधि0/कर्म0गणों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गयी। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में समस्त कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई।
उक्त क्रम के दृष्टिगत जनपद के थानों/पुलिस चौकियों/कार्यालयों में भी “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर सभी कोनिर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।