US ने फिर अवैध अप्रवासी भारतीयों को बेड़ियां लगाकर भेजा… अमेरिका से लौटे युवाओं का दावा

US ने फिर अवैध अप्रवासी भारतीयों को बेड़ियां लगाकर भेजा… अमेरिका से लौटे युवाओं का दावा

नई दिल्ली: अमेरिका लगातार अपने देश में मौजूद अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेज रहा है. भारत के भी अवैध प्रवासियों को विमान में भरकर वापस भेजा जा रहा है. तमाम विरोध के बाद भी पिछली बार की तरह इस बार भी विमान में मौजूद हर भारतीय के हाथ-पैर में हथकड़ियां और बेड़ियां लगाई गईं थी, जिसकी जानकारी पंजाब युवाओं ने बातचीत के दौरान दी है. दूसरी तरफ अमेरिका से डिपोर्ट हुए 2 युवकों को पंजाब की राजपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर मर्डर का केस चल रहा था. वहीं तीसरा विमान आज अमृतसर में लैंड करेगा.

अमेरिका से डिपोर्ट किये गये भारतीयों को एक बार फिर से हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां लगाकर भारत तक लाया गया. अमेरिका से लौटे पंजाब के युवाओं ने एक चैनेल पर बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि डिटेंशन सेंटर से लेकर पूरे रास्ते में विमान से भारत की यात्रा तक उन्हें हाथों-पैरों से जंजीरों में बांध के रखा गया. बाथरूम जाने के दौरान भी उनके हाथों-पैरों पर बेड़ियां बंधी रही.

पहले जत्थे में करीब 104 और दूसरे जत्थे में 116 अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 शनिवार रात भेजा गया. खबर है कि अब तीसरा विमान रविवार रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगा.

अमेरिका पहुंचने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने लिया हिरासत में

अमेरिका से डिपोर्ट हुए सौरव ने बताया कि उन्हें अमेरिका पहुंचने में करीब 45 लाख का खर्च आया है, जिसकी भरपाई उन्होंने अपनी जमीन बेचकर की थी. उन्होंने बताया कि वो 27 जनवरी को अमेरिका में एंटर हुआ था इसके 2-3 घंटे बाद ही उसे हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लेने के बाद एक शिविर में ले जाया गया, जहां कोई हमारी बात सुनने तक को तैयार नहीं था. यहीं करीब 15 दिन हमारे साथ कई और लोगों को भी रखा गया. 2 दिन पहले बताया गया कि उन्हें दूसरे शिविर में शिफ्ट किया जा रहा है. बाद में उन्हें भारत वापस भेज दिया गया.

आज आएगा तीसरा विमान

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 157 भारतीयों को लेकर एक तीसरे विमान के रविवार रात तक भारत पहुंचने की उम्मीद है. ज्यादातर संख्या गुजरात के लोगों की बताई जा रही है. रात करीब 12 बजे इस फ्लाइट के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है.

इससे पहले पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था. इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे.

18,000 भारतीय प्रवासियों की हो चुकी पहचान

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से गैरकानूनी स्थिति वाले भारतीय प्रवासियों को वापस लाने वाली पहली उड़ान है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने लगभग 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है. जिन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था. माना जा रहा है कि आने वाले समय में ऐसे कई विमान भारत आ सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!