UP Top News Today: 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य के आवास पर प्रदर्शन किया। वे अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ईको गार्डन ले गई है। कुछ अभी भी डिप्टी सीएम के आवास पर जमा हैं। अभ्यर्थियों से पुलिस की धक्का-मुक्की हुई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने यहां सबसे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर उ.प्र. पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। सीएम आज मुरादाबाद वासियों को करोड़ों की सौगात देने के साथ कुंदरकी उप चुनाव का शंखनाद करेंगे। मुख्य कार्यक्रम कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में रामपुर रोड स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में रखा गया है। यहां रोजगार मेले में नियुक्ति पत्रों के वितरण के साथ टैबलेट वितरण, ऋण वितरण और करीब 450 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे।
सपा नेता नवाब सिंह यादव का रेप पीड़िता बच्ची के साथ DNA सैंपल हुआ मैच
उत्तर प्रदेश कब बहुत चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह यादव का नाबालिग रेप पीड़िता के साथ डीएनए सैंपल मैच हो गया। कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि डीएनए जांच की रिपोर्ट पुलिस के पास आ गई है। कन्नौज रेप कांड में पीड़िता किशोरी के साथ रेप किया गया था यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।
अपना दल MLA के सरकारी आवास में चोरी, टोटी और प्लंबिंग का सामान ले गए
राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) से विधायक के सरकारी आवास में चोरी हो गई। हजरतगंज बटलर पैलेस आवास में घुसकर चोर टोटी उखाड़ ले गए। सरकारी आवास में निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वह परिवार संग आवास में नहीं रहते हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कानपुर में एनकाउंटर: ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने उड़ाने वाले बदमाश को लगी गोली
यूपी के कानपुर से सोमवार की सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ है। कपली मोड़ के पास 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरे से पनकी पुलिस का आमना-सामना हो गया। पुलिस के मुताबिक बाइक से जा रहे बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। जवाबी करवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल होकर वह मौके पर ही गिर गया।
बागपत के थाने में पटाखों से भारी विस्फोट, छत और दीवारें ढहीं
बागपत के बालैनी थाने में रखे हुए पटाखों में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। इसके बाद आग लगने से थाना धू -धूकर जलने लगा। आगजनी से थाने में अफरातफरी मच गई और पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। ब्लास्ट होने से एक कमरे और मेस की छत और दीवारें भरभराकर गिर गई।
हापुड़ में कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने खाया जहर, बाप-बेटी और पत्नी तीनों की मौत
हापुड़ में कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने जहर खा लिया। पिता-पुत्री और पत्नी तीनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाने से हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। धौलाना तहसील के थाना कपूर क्षेत्र के गांव सपनावत की घटना है। ग्रामीणों के अनुसार आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार ने बैंक से कर्ज ले रखा था।
BJP विधायक की चहारदीवारी तोड़ी, पिता को दी धमकी, रिटायर पुलिसवाले के खिलाफ केस
संतकबीरनगर की धनघटा सीट से बीजेपी के विधायक गणेश चौहान की बैनामा कराई जमीन में बनी बाउंड्रीवाल को शनिवार की रात तोड़ दिया गया। इसका आरोप एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के परिजनों पर लगा है। यही नहीं आरोप है कि रविवार को तहसीलदार और लेखपाल के सामने ही ईंट पत्थर चलाए गए।
सुलतानपुर के बाद अब रायबरेली में व्यापारी से लूट, गोली मार 8 लाख का माल ले उड़े
सुलतानपुर में दिनदहाड़ सराफा कारोबारी से लूट के बाद अब रायबरेली सराफा व्यापारी को गोली मारकर आठ लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सराफा व्यापारी को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर जेवर से भरा झोला लूट ले गए। लगभग 8 लाख का माल लूटा गया। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।