महराजगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – देखे विडियो

आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

महराजगंज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेन्द्र मीना ने मंगलवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सभी सुरक्षाकर्मियों को अपने-अपने प्वाइंट पर मुस्तैदी से तैनात रहने का आदेश दिया गया है।

 

कार्यक्रम का समय-

केंद्रीय गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:05 बजे जीएसवीएस इंटर कॉलेज के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे कार द्वारा जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और दोपहर 12:15 से 12:55 तक जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा समाप्त होने के बाद वे 01:10 बजे हेलीकॉप्टर से देवरिया के लिए रवाना होंगे। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और अन्य पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था-

जनसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें लगभग सात सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक एएसपी और छह सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। एसएसबी की एक कंपनी और 30 एसओ/एसआई भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

तैयारियों का जायजा-

केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर दिनभर तैयारियां चलती रहीं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चुनाव के अंतिम चरण में आयोजित इस जनसभा को लेकर स्थानीय नेताओं में उत्साह है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को जनसभा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस महत्वपूर्ण जनसभा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!