नौतनवा के प्रतिष्ठित समाजसेवी गोवर्धन दास आसवानी की श्रद्धांजलि सभा आज आयोजित

नौतनवा के प्रतिष्ठित समाजसेवी गोवर्धन दास आसवानी की श्रद्धांजलि सभा आज आयोजित

नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल) नौतनवा नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति, भट्ठा व्यवसायी एवं समाजसेवी गोवर्धन दास आसवानी के निधन से नगर में शोक की लहर है। 2 फरवरी को वे अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में लीन हो गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए आज  शाम 4:00 बजे नौतनवा के गांधी चौक स्थित लकी लान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारीगण, समाजसेवी एवं उनके शुभचिंतको ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत रसम पगड़ी कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

 

WhatsApp Image 2025 02 04 at 16.41.20 69c8d351

 

स्वर्गीय गोवर्धन दास आसवानी के परिवार के सदस्य बलराम आसवानी, दामोदर आसवानी, सुनील आसवानी, उमेश आसवानी एवं समस्त आसवानी परिवार ने नगरवासियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने इस श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

78 वर्षीय स्वर्गीय गोवर्धन दास आसवानी बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे न केवल एक सफल व्यवसायी थे बल्कि समाजसेवा और परोपकार के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे। उन्होंने नगर के विकास एवं सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके चलते वे नगर में एक विशिष्ट पहचान रखते थे।

उनके निधन से नगर के व्यापारी वर्ग, सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों में गहरा शोक व्याप्त है। श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से नगरवासी उनकी स्मृतियों को नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

नगरवासियों का कहना है कि गोवर्धन दास आसवानी जैसा समाजसेवी और उदार हृदय व्यक्ति अब दुर्लभ है। उनके कार्यों को सदैव याद किया जाएगा और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट होना होगा।

 

WhatsApp Image 2025 02 04 at 16.41.19 33a33f13

 

इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, सुधीर गुप्ता, अजय अग्रहरी, सरदार बलजीत सिंह, मंजीत सिंह, परमजीत सिंह सोनू, राजवीर सिंह, कमल पोद्दार, पप्पू जोशी, मनीष बेरीवाल, राजेश अग्रवाल, कुमार मलकानी, निखिल तिवारी, संजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुधाकर जायसवाल, विपिन बिहारी जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरि, नेपाल से अजय गुप्ता, अजय अधिकारी, सुनील असवानी, उद्योगपति विक्रम वज्राचार्य,  नवीन सिंधी, राजेश केशवानी सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

सत्संग कार्यक्रम में ओम प्रकाश वर्मा, रामेश्वर, हनुमान, अवधेश मल, राजु जायसवाल एवं महिला सत्संगी लता आसवानी, नीरू गर्ग, रेखा गर्ग, इंदु पोद्दार, सुशीला, सुमन, सुमित्रा, जुगुरा आदि  उपस्थित रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!