सांइस से12वीं के बाद टॉप 10 कोर्स, इसे कर के आप अपना भविष्य संवार सकते हैं

 

अगर आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की है या Board Exam देने की तैयारी में हैं, तो तय है कि आपने बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी आदि ट्रेडिशनल और जमे-जमाए कोर्स में एडमिशन लेने का फैसला कर लिया होगा. इस कॉपी में आपको हम इन कोर्सेज के बारे में कुछ भी नहीं बताने जा रहे हैं, हम आपको दस ऐसे चुनिंदा कोर्सेज की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें एडमिशन लेकर आप अपना भविष्य संवार सकते हैं.

इन कुछ नए-कुछ पुराने किंतु ट्रेंडिंग कोर्सेज में नौकरियां तो मिलती ही हैं, तरक्की के अन्य रास्ते भी खुलते हैं. इनमें कुछ डिग्री तो कुछ डिप्लोमा भी शामिल हैं. कोई भी स्टूडेंट अपनी जरूरत, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फैसला ले सकता है.

1. फाइव ईयर लॉ कोर्स

अगर आपकी कानून में रुचि है तो यह ट्रेंडिंग कोर्स आपकी किस्मत बदल सकता है. इस कोर्स के लिए सबसे बेहतर स्थान नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है. आपका जहां एडमिशन हो जाए, वहां ले लें. चार साल पूरा करने के बाद आपके हाथ में बढ़िया जॉब होगी. अगर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हो पाता है तो कई सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज में भी यह कोर्स उपलब्ध है.

हां, संभव है कि एनएलयू से पैकेज थोड़ा कमजोर मिले. पर, बेरोजगार नहीं रहेंगे. अगर वकालत करनी है तो हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के जज बनने तक रास्ता साफ होता है. आप हायर जुडीशियल सर्विसेज के जरिए सीधे एडीजे बन सकते हैं. स्टेट पीसीएस के माध्यम से भी जुडीशियरी का रास्ता भी खुलता है.

2. सीए

आम लोगों में एक भ्रम है कि सीए बनने के लिए कॉमर्स जरूरी है. ऐसा बिल्कुल नहीं है. साइंस वाले भी अगर रुचि हो तो सीए बनने की सोच सकते हैं. मेहनत कर ली तो लगभग पांच साल में यह कोर्स पूरा हो जाएगा. अगर आप चाहेंगे तो पैसे कोर्स पूरा होने के पहले से ही आने लगते हैं. कोर्स के पूरा होने के बाद आप नौकरी करें या खुद की प्रैक्टिस. यह आपकी मर्जी है. अगर आप अपने पेशे के प्रति ईमानदार हैं तो यहां पैसा भरपूर आता है. जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे, आय बढ़ती जाएगी.

ये भी पढ़े-  MPPSC Exam 2023: एमपी पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा

3. सीएस

कंपनी सेक्रेटरी यानी सीएस, यह कोर्स तब से ट्रेंड में आ गया है, जब से भारत सरकार ने हर कंपनी के लिए कंपनी सेक्रेटरी अनिवार्य कर दिया. सीए की तरह इसमें भी नौकरी और प्रैक्टिस की सुविधा है. हालांकि, आय के मामले में ये सीए से थोड़ा कमतर होते हैं लेकिन जीवन में कोई दिक्कत नहीं आने वाली. समय इसमें भी लगभग चार से पांच साल लगेगा.

4. बीएससी-नर्सिंग

यह एक ऐसा कोर्स है, जिसमें अभी बहुत भीड़ नहीं है लेकिन नौकरी कोर्स पूरा होने के पहले ही मिल जाती है. कोर्स का नाम सुनते ही लोगों के मन में भाव या जाता है कि नर्स की जॉब मिलेगी. पर, यह सच नहीं है. चार साल का यह कोर्स करने के बाद अगर आप आगे नहीं पढ़ना चाहते हैं तो नौकरी तुरंत मिलेगी. अभी तो जीतने स्टूडेंट्स निकल रहे हैं, उनसे ज्यादा की जरूरत देश को पड़ रही है.

निजी सेक्टर के अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक में नर्सिंग आफिसर के रूप में जॉब मिल रही है. सैलरी भी सम्मानजनक है. सामान्य बीएससी से कई गुना बेहतर है नर्सिंग का यह कोर्स. एडमिशन के लिए कुछ स्टेट टेस्ट लेते हैं तो कहीं कॉलेज अपने स्तर से भी एडमिशन लेते हैं. मेडिकल यूनिवर्सिटीज में भी यह कोर्स उपलब्ध है.

5. एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया

एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स तीन साल का है. अनेक सरकारी और निजी यूनिवर्सिटी में यह उपलब्ध है. दो साल की पढ़ाई पूरा होने के बाद ही स्टूडेंट्स को काम मिलने लगता है. नौकरियों की दिक्कत बिल्कुल नहीं है. फिल्म, सीरियल्स में बड़ी मांग है. ऑनलाइन एजुकेशनल प्रोजेक्ट में भी इनकी मांग है. विज्ञापन की दुनिया में भी इस कोर्स वालों की डिमांड है. सबसे बड़ी बात यह कि अगर नौकरी करने का मन नहीं है तो आप स्वतंत्र भाव से अपना काम कर सकते हैं. पैसा और सम्मान की अपार संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़े-  प्रोफेसर के 53 पदों के लिए 3500 से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, जानें कैसे होगा चयन

6. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

अगर आपको कंप्यूटर की दुनिया से खेलने में आनंद आता है और कम समय में सीखकर करियर शुरू करना चाहते हैं तो दो वर्ष का डिप्लोमा लेकर काम शुरू कर सकते हैं. यह डिप्लोमा सरकारी एवं निजी पॉलिटेक्नीक संस्थानों में उपलब्ध है. लेटरल एंट्री के जरिए एडमिशन लेकर आप अपना भविष्य संवार सकते हैं. आगे पढ़ने का मन हो बीटेक कर सकते हैं. नहीं पढ़ना है तो नौकरी भी मिल जा रही है. इस कोर्स का मॉड्यूल कुछ ऐसा है कि एआई, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस तक की जानकारी डी जाती है. ये सभी आजकल ट्रेंड कर रहे हैं.

7. डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

यह कोर्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से मिलता-जुलता है. कोर्स में थोड़ा फासला है लेकिन अगर सीखने-पढ़ने की ललक है तो कोई भी युवा इस कोर्स के माध्यम से भी अपना भविष्य संवार सकता है. सरकारी और निजी क्षेत्र में आसानी से नौकरियां मिल जाती हैं. आगे पढ़ने की स्थिति हो तो भी संभावनाएं हैं. इसलिए इंटर करने के सिर्फ दो साल पढ़ने के बाद नौकरी की गारंटी कोई और कोर्स शायद नहीं देता.

8. फिल्म मेकिंग एंड वीडियो प्रोडक्शन

इस कोर्स के लिए डिग्री और डिप्लोमा, दोनों उपलब्ध है. डिग्री तीन साल और डिप्लोमा दो साल में पूरा होगा. लेकिन एनीमेशन की तरह यहां भी रोजगार के लिए चारों दिशाओं में दरवाजे खुलते हैं. आप फ्रीलांस तरीके से अपना काम भी कर सकते हैं. अगर क्रिएटिविटी एक बार बाजार में हिट हो गई तो पीछे नहीं मुड़ना होगा. पैसा, सम्मान के साथ ही नेशनल, इंटर नेशनल एक्सपोजर भी मिल सकता है. यह कोर्स आपके सीखने की क्षमता के आधार पर प्रदर्शन करता है.

ये भी पढ़े-  UPSC Combined Geo Scientist प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

9. बीसीए

तीन वर्ष का यह कोर्स आपके भविष्य के दरवाजे खोलने में सक्षम है. इस कोर्स की तलाश में आपको भटकना नहीं है. ज्यादातर यूनिवर्सिटी, कॉलेज में उपलब्ध है. सीखने-पढ़ने के साथ ही अगर आप में आगे बढ़ने की ललक है तो कोर्स पूरा होने के साथ ही नौकरी मिल जाएगी. आगे एमसीए का स्कोप भी है. आजकल बीसीए/एमसीए इंटीग्रेटेड कोर्स भी उपलब्ध है, जो चार साल में पूरा हो रहा है.

 

10. बीफार्म

चार साल का यह कोर्स भी आजकल ट्रेंड कर रहा है. निजी कॉलेज भी एडमिशन के नाम पर कई बार डोनेशन ले ले रहे हैं. आबादी बढ़ रही है. रोग बढ़ रहे हैं. रोगी बढ़ रहे हैं. दवा की दुकानें बढ़ रही हैं. कारखाने बढ़ रहे हैं. और हर जगह फार्मा पढ़ाई वाले युवाओं की जरूरत है. अगर आपको चार साल का कोर्स नहीं करना है तो डिप्लोमा भी कर सकते हैं. डिप्लोमा इन फार्मेसी पॉलिटेक्निक से लेकर अनेक संस्थानों में उपलब्ध है. पढ़ने का स्कोप बना रहेगा, अगर मन करे.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: