शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु परेड के साथ करें नियमित व्यायाम: एसपी

इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-

-परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

 

 

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवाई तथा आगे भी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु नियमित रूप से परेड, व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया। बाद परेड पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया तथा निरीक्षण के उपरांत यू0पी0112, निर्माणाधीन आवासीय भवन व आरक्षी बैरक की साफ सफाई व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का जायजा आदि का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैडमिंटन हाल का भी निरीक्षण किया गया। मेस निरीक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा समुचित साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजीपी द्वारा जारी की गई नई सोशल मीडिया पॉलिसी को कड़ाई से पालन करने/कराने हेतु परेड में उपस्थित अधिकारी /कर्मचारीगण को संबोधित किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा भी शुक्रवार की परेड करायी गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया ।

ये भी पढ़े-  परीक्षा केन्द्र बनने से छात्रों सहित अभिभावकों में हर्ष
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: