चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महाराजगंज: श्यामदेउरवा व भिटौली पुलिस ने चोरी की पांच बाइक व दो पंपिंग सेट के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद हो गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए चोर लंबे समय से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसी सूचना पर दो थानों की पुलिस इन अपराधियों पर नजर बनाए थी। जैसे ही इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सलमान पुत्र रिजवान, सिराज पुत्र सराफत अली निवासी जिद्दू पिपरा व हेसमुद्दीन पुत्र खबरी लाल ग्राम डेरवा थाना भिटौली के रूप में हुई।
थाना श्यामदेउरवा व थाना भिटौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर (वाहन चोर) अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज की बाइट 👇@Uppolice @AdgGkr @diggorakhpur#UPPolice pic.twitter.com/vLrQcp541k
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) January 17, 2023
एसओ ने बताया कि श्यामदेउरवा और भिटौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की 5 बाइक व दो पंपिंग सेट बरामद हुआ है। इन शातिर चोरों के खिलाफ विभिन्न थानों पर पहले से ही अभियोग पंजीकृत है। इन्हें जेल भेजा जा रहा है।