जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मारा गया तीसरा आतंकी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मारा गया तीसरा आतंकी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान के साथ लगती LoC के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. इस बीच सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने तीसरे आतंकी को भी मार गिराया है. बीते दिन भी एक आतंकी ढेर कर दिया गया था. अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं. इलाके में अभी भी ऑपरेशन चल रहा है.

बीते दिन अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने सोमवार को अंधाधुंध गोलियां चलाईं. एंबुलेंस में उस समय एक चालक और अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था. यह एंबुलेंस केरी के सैन्य शिविर की ओर जा रही थी. एंबुलेंस में सवार लोगों ने किसी तरह से नीचे झुककर अपनी जान बचाई.

जवानों को तीसरे आतंकी की तलाश

वहीं, मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस सेना और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे. माना जा रहा है कि में गोलीबारी में तीन आतंकी शामिल थे. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है आज मुठभेड़ का दूसरा दिन है. सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर किया है. भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. उन्हें शक है कि कोई और आतंकी इलाके में छिपा बैठा तो नहीं है.

आतंकी लगातार लोगों को बना रहे निशाना

जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार हमले कर रहे हैं. पिछले 15 दिनों में करीब 8 हमलों को अंजाम दिया गया है, जिसमें करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई है. आतंकियों ने 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के जवानों और सामान्य नागरिकों पर हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान और दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 20 अक्टूबर को गांदरबल में आतंकियों ने एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना से पहले आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर पर हमला कर दिया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!