विशाल मद्धेशिया की रिपोर्ट-
नौतनवा : नौतनवा थान क्षेत्र के अंतर्गत चंडीथान चौराहे पर चोरो ने दुकान का ताला तोड़ कर की चोरी. अदिती इलेक्ट्रॉनिक के संचालक दुकान बंद कर के शाम 7 बजे घर चले गए थे. जब दूसरे दिन सुबह दुकान के स्टॉप दुकान खोलने पहुचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. दुकान में समाना बिखरा हुआ देख कर दुकान के मालिक को बताया मौके पे मालिक भी पहुचे और तत्काल पुलिस को सूचना दिये जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।