RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचना सहायक के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 25 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जनवरी 2023 से जारी है.
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रहें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा
सूचना सहायक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंटर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है. आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन जुलाई 2023 में किया जाएगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. एग्जाम का विस्तृत नोटिफिकेशन अभी नहीं जारी किया गया है.