घर में बारूद का ढेर, बनाए जा रहे थे पटाखे… रात को हुआ धमाका और मच गई चीख-पुकार

घर में बारूद का ढेर, बनाए जा रहे थे पटाखे… रात को हुआ धमाका और मच गई चीख-पुकार

प्रतापगढ़: एक मकान के अंदर अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. इस गोदाम में गुरुवार को जोरदार ब्लास्ट हुआ. देखते ही देखते गोदाम में आग लग गई. इसमें गोदाम मालिक की तो मौके पर ही मौत हो गई. उसकी बहू और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते दोनों घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है.

घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है. ब्लास्ट की वजह से आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई हैं. मामला नगर कोतवाली के जिरियमऊ का है. जहां रिहायशी बस्ती में मुख्तार नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पटाखे की गोदाम चलाई जा रही थी. गुरुवार रात करीब 9:30 बजे अचानक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ तो आसपास के घरों में भी दरारें आ गई.

वहीं, ब्लास्ट होने की वजह से गोदाम संचालक मुख्तार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, उसकी बहू शबनम और बेटी की हालत नाजुक है. दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया किया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया- मुख्तार के नाम से लाइसेंस तो था लेकिन वह अवैध रूप से अपने रिहायशी मकान में पटाखे तैयार करवा रहा था. इसकी जांच की जा रही है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

उधर, गोदाम के पास रहने वाले लोगों ने बताया- हमें नहीं पता था कि यहां ये काम हो रहा था. हम रात को खाना खाकर अभी सोए ही थे कि तभी जोरदार धमाके की आवाज आई. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि हमें भूकंप के झटकों सा महसूस हुआ. फिर चीख पुकार की आवाज सुनी तो हम दौड़ते हुए बाहर आए. देखा कि गोदाम धू-धू कर जल रहा है. अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाजें रही थीं. हमने तुरंत पुलिस के सूचना दी.

आग पर पाया काबू

मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं. आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. फिर देखा कि गोदाम मालिक की जलकर मौत हो चुकी है. उसकी बहू और बेटी घायल थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों को फिलहाल प्रयागराज रेफर किया गया. उनका इलाज जारी है. होश में आने पर दोनों के बयान लिए जाएंगे. साथ ही पता लगाया जाएगा कि धमाका कैसे और किन कारणों से हुआ. वहीं, गोदाम का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. इससे लाखों का नुकसान हुआ है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!