‘यूपी में अब नहीं होते दंगे’, सीएम योगी ने आंकड़ों से किया दावा

‘यूपी में अब नहीं होते दंगे’, सीएम योगी ने आंकड़ों से किया दावा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से सांप्रदायिक दंगों में 97% से 99% की गिरावट आई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने विधानसभा में कहा कि 2017 से उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। इसके विपरीत, 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान, राज्य में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए, जिसके परिणामस्वरूप 192 मौतें हुईं। 2007 से 2011 के बीच, 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जिनमें 121 लोगों की जान चली गई।

संभल की कई मस्जिदों में अवैध सबस्टेशन हैं: योगी

सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि संभल के दीपसराय और मियासराय इलाकों में लाइन लॉस 78-82% है। विधानसभा में उनका यह बयान संभल में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच आया है। उन्होंने कहा कि संभल में धार्मिक स्थलों से मिनी बिजलीघर चलाए जा रहे हैं। कई मस्जिदों में अवैध सबस्टेशन हैं और वे मुफ्त कनेक्शन बांट रहे हैं। प्रदेश में बिजली निगम का लाइन लॉस 30 फीसदी से भी कम है, लेकिन संभल के दीपसराय और मियासराय मोहल्ले में लाइन लॉस 78 और 82 फीसदी है। यह देश के संसाधनों की लूट है।

जब असलियत सामने आई खटाखट, जनता ने कहा कि सफाचट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल की घटना और कुंदरकी की जीत की चर्चा करते हुए कहा कि जैसे आपकी खटाखट की असलियत सामने आई, जनता ने कहा- सफाचट।मुख्यमंत्री ने सोमवार को सदन में कहा कि 2022 में सपा ने करहल सीट करीब 67 हजार वोटों से जीती थी, इस बार मात्र 13 हजार वोटों जीत पर आ गई है। सामने बैठे शिवपाल यादव की मुखातिब मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि वहां पर चच्चू ने वहां थोड़ी सी कृपा कर दी, नहीं तो वहां पर भी सफाचट था। वहां पर अगली बार सपाचट होगा। शिवपाल यादव ने मुस्कुराते हुए कहा- हम भी देख लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसामऊ सीट पर बाल-बाल बच गए। इसलिए बौखलाहट में उन्हें अपनी जड़ें यादें आने लगी हैं। कुंदरकी में लोग चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे हैं कि इन विदेशियों से पिंड छुड़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!