चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
सिंदुरिया, महाराजगंज। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज मिठौरा स्थित ब्लॉक परिसर में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल की उपस्थिति में सभी प्रधानों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए बीडीओ रजत गुप्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित कर ज्ञापन सौपा।
ग्राम प्रधानों द्वारा सौपे गये अपने ज्ञापन में लिखा है कि मनरेगा योजना में एन.एम. एम. एस.ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है, जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण इस ऐप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। साथ ही और मास्टर रोल शून्य हो जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप मनरेगाकर्मी ग्राम प्रधानों और रोजगार सेवकों से आए दिन विवाद कर रहे हैं। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी उक्त आदेश को वापस लिया जाए वहीं, मनरेगा में हुए पक्के कार्यों का मटेरियल भुगतान पिछले दो-तीन वर्षों से लंबित है। धन आता है ,परंतु ब्लॉक वार एवं जिला आवास आवंटित ना होने की वजह से कुछ ही जिला व ब्लॉकों में धन समाप्त हो जाता है जिसे मटेरियल भुगतान नहीं हो पाता है।अतः मटेरियल का भुगतान भी ब्लॉक वार व जिला वार सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं, शहरी आवास में जिनके पास आवास है उनको भी आवास दिया जा रहा है लेकिन वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जिनके पास टीन शेड है उनको आवाज से वंचित कर दिया जा रहा है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी आवास जैसा मापदंड अपनाया जाए सहित अन्य बिंदुओं पर अपनी मांगे रखी रखी है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष बंदना देवी अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल, सत्येंद्र कुमार, कृष्णाकांत, सुरेंद्र,बृजेश कुमार, जवाहिर गुप्ता, केशव यादव,पिंटू गुप्ता, मानसिंह, उदयभान,बृहस्पति यादव सहित मिठौरा ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।