चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
भिटौली,महराजगंज। विकास खंड घुघली के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर महन्थ में ग्राम चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और समस्याओं का तत्काल निस्तारण की गई ।
ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर महन्थ में शुक्रवार को पंचायत भवन पर सहायक विकास अधिकारी कृषि केदार नाथ दुबे की अध्यक्षता में चौपाल लगा कर समस्या सुनी गई और बिंदुवार सभी ग्रामीणों की समस्याओं को रजिस्टर में अंकित कर निस्तारण की गई । इस चौपाल में बृद्धा , विधवा , दिब्यानग , पेंशन , सड़क में पानी गिरने का शिकायत , किसान सम्मान निधि , राशनकार्ड, वरासत , व सार्वजनिक भूमि , पोखरी पर अतिक्रमण , आंगनबाड़ी , राशन वितरण , आदि अनेक शिकायते चौपाल में आया जिसको संज्ञान में लेकर तत्काल निस्तारण किया गया तथा सड़क पर गन्दा पानी गिराने वाले लोगो को हिदायत दिए गए।
इस चौपाल में ग्राम प्रधान जोखन सिंह , सचिव ज्ञानेन्दू विमल , लेखपाल संजन कुमार श्रीवास्तव , अरबिंद चतुर्वेदी , सुरेंद्र सिंह , पृथ्बी नाथ उपाध्याय , तकनीकी सहायक अशोक सिंह , अवर अभियंता लघु सिचाई कृष्ण मोहन , मुख्यसेविका बिनीता वर्मा , इंदुमती राय , साबित्री देवी , अनामिका , रीता गुप्ता , आदि लोग मौजूद रहे ।