ईरान में ही रची गई हानिया की हत्या की साजिश! इंटेलिजेंस अधिकारी समेत 24 गिरफ्तार

हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान सरकार एक्शन में नजर आ रही है. हत्या की जांच में ईरानी सरकार और उसकी एजेंसियां ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही हैं. इसी बीच दावा किया गया कि वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों, सैन्य अधिकारियों और तेहरान में सेना द्वारा संचालित गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. इसी गेस्ट हाउस में हनीया की हत्या हुई थी. इस मामले में अभी तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच अभी भी जारी है.

हानिया हत्या मामले की जांच का जिम्मा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) को सौंपा गया है. माना जा रहा है कि तेहरान में हानिया की हत्या होने से, ईरान के सुरक्षा तंत्र को एक गंभीर झटका लगा है. इस घटना के बाद ईरान की सुरक्षा एजेंसियों की कमजोरियां भी उजागर हुई हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि इस्लामिक देश के अंदर विदेशी खुफिया पैठ भी जमी हुई है.

तेहरान में हानिया की हत्या इजराइल का एक संदेश

विशेषज्ञों का मानना है कि ये हत्या इजराइल और उसके सहयोगी संगठनों के लिए एक संकेत भी था. यहूदी देश ये बताना चाहता था तेहरान भी इजराइल की पहुंच से दूर नहीं है. हालांकि, अभी तक इजराइल ने हानिया की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. अमेरिकी अधिकारियों ने भी बताया कि वो इस पूरे मामले में शामिल नहीं है. लेकिन, ईरान और हमास ये दावा कर रहा है कि हमला इजराइल ने ही किया है.

विस्फोट या मिसाइल अटैक?

हमास और ईरान ये दावा कर रहे हैं कि हानिया की मौत एक मिसाइल हमले के कारण हुई. वहीं, इजराइल ने कहा कि जिस मिसाइल हमले का आरोप उन पर लगाया जा रहा है कि, वो ईरान के ही किसी क्षेत्र से दागी गई थी. इस सब के इतर, हानिया की हत्या पर अमेरिका का दावा एकदम उलट है. US ने कहा कि हानिया जिस वीआईपी गेस्ट हाउस में रुके थे, वहां दो महीने पहले ही विस्फोटक लगा दिया गया था. जैसे ही उसके आने की पुष्टि हुई रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर दिया गया.

हत्या के बाद ईरानी सरकार ने क्या लिया एक्शन?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हानिया की हत्या के फौरन बाद, ईरानी अधिकारियों ने उस गेस्ट हाउस में छापा मारा, जिसे IRGC संचालित करता है. साथ ही भवन में काम कर रहे कई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया और उनके सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान सील कर दिए गए. ये पहली बार नहीं था कि हानिया तेहरान के इस गेस्ट हाउस में रुके थे जहां उनकी हत्या हुई.

CCTV की मदद से हो रही जांच

इससे पहले उन्होंने जब भी तेहरान का दौरा किया है, वो इसी गेस्ट हाउस में रुकते थे. हानिया की मौत की जांच अभी भी जारी है, और संभवता आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. जांच एजेंसी उस दिन के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. माना जा रहा है कि हत्या के पीछे मोसाद के जो एजेंट शामिल थे, उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!