धर्मशाला हो या दुईब या मुंबई या पुणे… भारत और श्रीलंका के बीच पिछले एक साल में जो भी टी20 मैच हुए, उनमें एक ऐसे खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया, जिसे हर हार इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में अनदेखा कर दिया जाता है. ये खिलाड़ी है – श्रीलंका के टी20 कप्तान दासुन शानका, जिन्होंने गुरुवार 5 जनवरी को पुणे में भारतीय टीम का बुरा हाल कर दिया. (AFP)