नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल): रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह तहसील के सभागार में बुधवार को हुयी। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विभूति प्रसाद यादव एवं पूरी कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलायी।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहां कि अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है, आम आदमी को न्याय दिलाने के लिये बार व बेंच के बीच समन्वय जरूरी है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विभूति प्रसाद यादव ने कहा जो नयी जिम्मेदारी हमें मिला है, उसे आप सभी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत करते हुये सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष साधुशरण मिश्र ने किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी,तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल, सब रजिस्ट्रार संदीप गौड़,नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी,अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,नागेन्द्र शुक्ला,रेयाज खांन,सतपाल,समसुद्दीन खान, सचिन श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूदा रहे।