कांग्रेस की राजनीति का बड़ा आधार जनता से झूठ बोलना, धोखा देना- झारखंड में बोले PM मोदी

कांग्रेस की राजनीति का बड़ा आधार जनता से झूठ बोलना, धोखा देना- झारखंड में बोले pm मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गढ़वा में चुनावी रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है. यहां पर पेपर लीक और भर्तियों में धांधली उद्योग बन चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार जनता से झूठ बोलना, जनता को धोखा देना रहा है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद करके रख दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी यह मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है. पता नहीं कैसे खरगे जी के मुंह से जाने-अनजाने में सच निकल गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो ये अनाप-शनाप घोषणाएं हैं, ये राज्यों को दिवालिया कर देंगी.”

उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद ही कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है, जनता से झूठ बोलना और जनता को धोखा देना. ये लोग झूठे वादे करके वोटर्स को धोखा देते हैं. हाल ही में ​हरियाणा ने इन्हें सबक भी सिखाया है.

झारखंड का बहुत बड़ा दुश्मन परिवारवादः PM मोदी

परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड का एक और बहुत बड़ा दुश्मन है और वह है परिवारवाद. राज्य के 3 प्रमुख दल JMM, कांग्रेस और RJD, ये तीनों दल घोर परिवारवादी हैं. ये चाहते हैं कि सत्ता की चाबी केवल इन्हीं के परिवार के पास रहे.

उन्होंने कहा कि JMM, कांग्रेस और RJD ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है. ये तीनों दल सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं, और ये घुसपैठिया समर्थक हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए ये लोग पूरे झारखंड में इन घुसपैठियों को बसा रहे हैं.

JMM और कांग्रेस ने धोखा दियाः PM मोदी

पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में प्रदेश का जज्बा दिखाते हैं. प्रदेश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए-नए अवसर मिलें और यह सब सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है.

उन्होंने राज्य की वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने (जेएमएम- कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपना ये वादा पूरा नहीं किया. पेपर लीक और भर्तियों में धांधली जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही की वजह से कई नौजवाओं की दुखद मृत्यु हो गई. उन्होंने आगे कहा कि अब झारखंड बीजेपी ने इस स्थिति को बदलने का फैसला कल लिया है. प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा.

ईमानदारी से प्रदेश के विकास की कोशिशः PM मोदी

राज्य में डबल इंजन की सरकार की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम पूरी ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं. जब आप लोग यहां पर भी डबल इंजन की सरकार बनाएंगे, तो राज्य का विकास भी डबल तेजी से होने लगेगा.

झारखंड की सुरक्षा और स्थिरता की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी, प्रदेश की सुरक्षा, सुविधा, स्थिरता और समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं इस बात के लिए झारखंड बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल रविवार को बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी का ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.

माताओं-बहनों के लिए संकल्प पत्रः PM मोदी

संकल्प पत्र में बीजेपी के कई वादों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “माताओं, बहनों और बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड बीजेपी के संकल्प पत्र में अनेक संकल्प लिए गए हैं. ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने माताओं और बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की माताओं और बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले गैस कनेक्शन दिए गए. अब झारखंड में बनने जा रही बीजेपी सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी. यही नहीं अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी.

गढ़वा में अपने चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की जनता विपक्षी दलों के गठबंधन इंडी अलायंस की सरकार को उखाड़कर कमल खिलाने को आतुर है. आपने कुछ महीने पहले केंद्र में लगातार तीसरी बार बीजेपी-एनडीए सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा का चुनाव हो रहा है, हम सभी को मिलकर यहां बीजेपी -एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!