मेडिकल स्टोर के काउंटर से कर्मचारी ने उड़ाया एक लाख

चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-

महराजगंज : नगर पंचायत के परतावल के पनियरा रोड पर संचालित एक मेडिकल स्टोर के काउंटर से एक लाख रुपए गायब होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग पर पुलिस ने दस घंटे के अंदर ही गायब रूपया बरामद कर ली। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

घटना गुरुवार की देर रात की है। शुक्रवार की सुबह मेडिकल स्टोर खुलने के बाद दराज से एक लाख रुपए गायब देख संचालक अवाक हो गया। देखते ही देखते यह सूचना आग की तरह परतावल चौराहे पर फैल गई। पुलिस भी जांच करने मौके पर पहुंची। मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिला। मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला एक कर्मी ही देर रात काउंटर से पैसा निकाल जाते हुए दिखाई दिया। वह छातीराम का निवासी बताया जा रहा है।

एक सप्ताह पहले ही वह मेडिकल स्टोर पर काम करने आया था। मेडिकल स्टोर के उपर टीनशेड हटाकर उसी के रास्ते अंदर दुकान में प्रवेश किया। काउंटर से एक लाख रुपया निकाल वापस चला गया। पुख्ता सबूत मिलने के बाद परतावल चौकी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि उसके पास से एक लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया है। परतावल चौकी के उप निरीक्षक संदीप कुमार का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: