चंद्रभान राज की रिपोर्ट-
निचलौल, महाराजगंज: निचलौल शहर में लोहिया नगर वार्ड में रास्ते से कुर्सी हटाने के मामूली बात से कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह रॉड से पीट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मिली जानकारी अनुसार लोहिया वार्ड निवासी अजय कान्दू की लड़के राहुल की आज बारात जानी थी और घर पर मेहमानों का आना जाना लगा था। वही कुछ लोग रास्ते मे कुर्सियां लगाकर बैठ हुए थे। उन लोगो को रास्ते से हटने के लिए अजय कान्दू ने कहा इस बात मनबढ़ आक्रोशित हो गये और रॉड से बुरी तरह से पीटकर मौके से फरार हो गए।
इस सम्बन्ध में निचलौल थानाध्यक्ष आंनद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। घायल व्यक्ति का उपचार परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।