इंद्रकुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
भिटौली,महराजगंज। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा,भिटौली बाजार के शिक्षकों, छात्रों व छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ लिया और नेताजी को नमन कर याद किया। इस अवसर पर प्रवंधक जितेंद्र मिश्र ने दो पहिया वाहन सवार व्यक्ति को हेलमेट पहनने,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने,लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने,तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने,शराब पीकर व नशे की हालत में वाहन न चलाने,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सदैव मदद करने आदि का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने सड़क पर सदैव सावधानी व सुरक्षा के साथ बाईं तरफ चलने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर संरक्षक राजेश त्रिपाठी, रमेशचंद पटेल,राजेश कुमार तिवारी, कृष्णानन्द दुबे,महेंद्र उपाध्याय, प्रदीप वर्मा,राजेंद्र कुमार, जहानुल्लाह खान,मनमीत पटेल,अशोक धर दुबे,अम्बरीश धर दुबे,सूरज चौधरी, गंगेश वर्मा,श्रवण विश्वकर्मा, राहुल जायसवाल, दीनानाथ तिवारी,सभाचन्द ,ऊषा सिंह,बबीता सिंह, नेहा मद्धेशिया, सीमा पांडेय, अमृता पांडेय,नेहा पटेल,रिंशु चौरसिया, राजलक्ष्मी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।