टीचर ने नशीला ड्रिंक पिलाकर किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो; अब कर रहा ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी मथुरा से हैवानियत की हदें पार करने की घटना सामने आई है. जहां एक कोचिंग सेंटर पर छात्रा को नशा कराकर उसका यौन शोषण किया गया. इसके साथ ही उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर उसको ब्लैक मेल किया जाने लगा.दरअसल, वृंदावन के एक इलाके में गुरु शिष्य की परंपरा पर दाग लग चुका है. साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि कोचिंग सेंटर में अवैध अड्डा बना लिया था. जहां आए दिन गलत काम होते रहते थे. बताया गया कि इस कोचिंग में पढ़ने वाली एक दर्जन से अधिक छात्राएं इस दलदल में फंस चुकीं हैं.

दरअसल, श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में एक बार फिर से मानवता शर्मसार होने लगी है. ऐसा मामला सामने आया है जहां वृंदावन के एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक द्वारा अवैध धंधा चलाने का अड्डा बना रखा था, जिसमें कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा को ना केवल नशीला पदार्थ खिलाया, बल्कि नशीला पदार्थ देकर उसके साथ शर्मनाक गलत तरीके की हरकत को भी अंजाम दिया है. वहीं, इस घटना का संचालन द्वारा छात्रा की वीडियो भी बनाई गई है और उसी के दबाव के चलते वह छात्रा को होटलों में भेजने का काम भी कर रहा था.

क्या है मामला?

वहीं,जब इस बात की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता को मिली तो उन्होंने उस पीड़ित युवती से बात की, जिसमें नाबालिग छात्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता को आपबीती बताई. साथ ही उसने यह भी बताया कि उसको नशीला पदार्थ पिलाकर और उसके साथ यौन शोषण कर वीडिया बनाकर ब्लैकमेल किया जाता था. पीड़िता का आरोप है कि इस पूरे क्रम में करीब 1 दर्जन से ज्यादा नाबालिग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान पीड़िता ने सामाजिक कार्यकर्ता से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़े-  UP News Today Live: उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 3 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार

छात्रा ने उठाई थी आवाज तो पुलिस ने किया अनसुना

बता दें कि, कई दिनों से ये खेल चल रहा था. वहीं, इसी साल 4 और 19 जनवरी के बीच प्रेम मंदिर में भी पीड़िता एक होटल में गई थी. जहां उसके साथ रेप हुआ था, साथ ही इस रेप की घटना से परेशान होकर वृंदावन के पानी गांव पुल से यमुना में कूदकर जान देना चाहती थी, लेकिन यमुना किनारे मौजूद मजदूरों ने उसकी जान बचा ली और वृंदावन कोतवाली पहुंचा दिया था.

जिसके बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने भी उसकी नहीं सुनी. साथ ही कुछ पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट भी की है. वहीं, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर पीड़िता ने सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी गौतम से मुलाकात की और उनको अपने साथ हुए घटना के बारे में जानकारी दी.

पीड़िता की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर वृंदावन थाना कोतवाली में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही उसमें पीड़िता ने कोचिंग चला रहे अभिषेक सक्सेना और राहुल शर्मा समेत उसकी बहन रामानुजाचार्य हीरालाल और उदय ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354, 342, 328 और 506 के साथ-साथ बाल संरक्षण 2012 की धारा 348 आईटी एक्ट धारा 66e के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: