T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द, कनाडा से मुकाबले पर भी गहराया संकट, जानें क्यों?

 

नई दिल्ली: अमेरिका में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा है. यही नहीं अगर हालात नहीं सुधरे तो कनाडा के साथ होने वाले भारतीय टीम के आखिरी ग्रुप मैच को भी इसी तरह से रद्द करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लोरिडा का मौसम बेईमान हो चुका है. वहां हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सड़क पानी में डूबे हैं. अब बताइए कि ऐसे मौसम में भला कैसे प्रैक्टिस हो सकती है. और, जिस मौसम में प्रैक्टिस तक नहीं हो सकती, उसमें मैच होने की गुंजाइश तो ना के बराबर है.

साफ है कि सिर्फ टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन फ्लोरिडा के खराब मौसम की चपेट में नहीं आया है. बल्कि कनाडा से 15 जून को होने वाले उसके मुकाबले पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. भारत और कनाडा के बीच मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा. हालांकि, टीम इंडिया के नजरिए से अच्छी बात ये है कि इस मुकाबले के रद्द होने के बाद भी उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वो पहले ही 3 मुकाबले जीतकर सुपर 8 में पहुंच चुका है.

फ्लोरिडा पहुंचने का टीम इंडिया का वीडियो BCCI ने किया शेयर

USA के खिलाफ न्यूयॉर्क में जीत दर्ज करने के तुरंत बाद ही टीम इंडिया फ्लोरिडा के लिए निकल गई थी. टीम इंडिया के फ्लोरिडा पहुंचने का वीडियो भी BCCI ने सोशल मीडिया पर डाला है.

इन मैचों पर फ्लोरिडा के मौसम का तगड़ा असर

फ्लोरिडा के खराब मौसम का असर सिर्फ भारत-कनाडा ही नहीं बल्कि USA बनाम आयरलैंड और पाकिस्तान-आयरलैंड के मुकाबले पर भी पड़ेगा. इन टीमों में बारिश से खेल बिगड़ने पर भारत और USA के लिए चिंता की बात नहीं है. लेकिन, पाकिस्तान के लिए टर्नामेंट का अंत हो सकता है. दरअसल, टूर्नामेंट में पाकिस्तान की उम्मीदों के लिए जरूरी है कि आयरलैंड की टीम USA को हरा दे. लेकिन, ऐसा तभी संभव होता दिखेगा जब बारिश थमेगी. अगर बारिश नहीं रुकी और USA-आयरलैंड मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.

मैचों को फ्लोरिडा से शिफ्ट करने के मूड में ICC नहीं

खबरें ऐसी भी है कि खराब मौसम के चलते फ्लोरिडा के मुकाबलों को कहीं और शिफ्ट करने की भी बात चल रही है. लेकिन, मिली जानकारी के मुताबिक अब ICC ने साफ किया है कि अचानक से ऐसा करना संभव नहीं है. मतलब फ्लोरिडा के मुकाबले वहीं खेले जाएंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!