अलौकिक अयोध्या! 500 साल बाद आई है यह पावन घड़ी, दीपोत्सव पर पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा

अलौकिक अयोध्या! 500 साल बाद आई है यह पावन घड़ी, दीपोत्सव पर पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है और यह पावन घड़ी राम भक्तों के अनगिनत बलिदान और तपस्या के बाद 500 वर्षों के बाद आई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक पोस्ट को टैग करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अलौकिक अयोध्या! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है।’

अनवरत त्याग-तपस्या के बाद पावन घड़ी

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे।’

Navbharat times 114791417

राम मंदिर की तस्वीरें शेयर कीं

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपनी पोस्ट में रोशनी से जगमगाते मंदिर की तस्वीरें साझा कीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में अयोध्या में दीप प्रज्वलित कर मनाए जा रहे दीपोत्सव की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित रामलला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है।

Navbharat times 114791399

देशभर में नया जोश और नई ऊर्जा

अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।’ जनवरी में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था। लाखों लोगों ने अपने घरों और आस-पड़ोस के मंदिरों में टेलीविजन पर इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखा था और इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद उठाया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!