यूपी के स्कूलों में बढ़ सकती हैं गर्मी की छुट्टियां, 44 डिग्री पार तापमान से झुलस रहा है प्रदेश

लखनऊ: बेसिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ सकती हैं। वहीं, स्कूल चलो अभियान भी आगे बढ़ सकता है। बेसिक स्कूल 18 जून से खुलने हैं। उससे पहले स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों को घर-घर जाकर सर्वे करना है। शिक्षकों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं। सभी स्कूलों में बिजली का कनेक्शन नहीं है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह कहते हैं कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अभी स्कूल नहीं खोलने चाहिए। उधर शासन स्तर पर भी इस बारे में विचार चल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौसम विभाग से राय मांगी है।

गर्मी से बेहाल यूपी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी से बेहाल हैं। इस बीच राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इससे पहले रात का पारा 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों के अनुमान के मुताबिक, रविवार से प्रदेश के कई जिलों में प्री-मॉनसून बारिश की संभावना है, लेकिन लखनऊ में अगले कई दिनों तक तेज धूप और लू का सिलसिला जारी रहेगा। इस बीच हवा का रुख बदलने से तापमान में कुछ कमी आ सकती है।

प्रदेश में गुरुवार को 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कानपुर सबसे गर्म रहा। वहीं, आगरा में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लू चल रही है। ऐसे हालात 15 जून तक जारी रहने के आसार हैं। 16 व 17 जून को बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, गोरखपुर समेत कई इलाकों में बारिश और बौछारों की संभावना है।

प्रदेश के कुछ हिस्सों में 16 जून के बाद प्री-मॉनसून बारिश हो सकती है। यूपी कृषि अनुसंधान परिषद में गुरुवार को क्रॉप वेदर वॉच ग्रुप (सीडब्ल्यूडब्ल्यूजी) की बैठक में मौसम विज्ञानियों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। प्रदेश में इसकी दस्तक के लिए इंतजार करना होगा, हालांकि 16 जून के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!