Sultanpur Accident: सुल्तानपुर में वाराणसी लखनऊ हाइवे पर 6 गाड़िया आपस में भिड़ी, 2 घायल

Sultanpur Accident: सुल्तानपुर में वाराणसी लखनऊ हाइवे पर 6 गाड़िया आपस में भिड़ी, 2 घायल

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार रात आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पहले सीएचसी और वहां से राजकीय मेडिकल रेफर किया गया है। हादसे से हाइवे पर करीब 40 मिनट जाम लगा रहा, पुलिस व टोल कर्मियों ने मौके पर राहत व बचाव कार्य किया। घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के निकट की है।

जानकारी के अनुसार, चांदा कोतवाली अंतर्गत सोनवा में शुक्रवार रात एक्सीडेंट की शुरुआत यहां से हुई कि एक खराब पिकअप को ट्रैक्टर से टोचन करके ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर जैसे कट से मुड़ा था तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने पिकअप और ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया। इससे पिकअप के बीच का टोचन टूट गया। उसके बाद एक-एक करके पांच गाड़ियां आपस में भिड़ गई। इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

एक्सीडेंट की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर चांदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में घायल दो व्यक्ति केलमिन पुत्र मिल्विन और रियाज गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घायलों को सीएचसी पीपी कमैचा लाया गया। जहां से प्रथम उपचार के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एयर बैग खुलने से दोनों बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए।

इस बीच आधा दर्जन गाड़ियों की हाइवे पर भिड़ंत से वहां भीषण जाम लग गया। चांदा पुलिस ने करीब 40 मिनट की जद्दोजहद के बाद जाम खुलवाया है। कोतवाल रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 4 से 5 गाड़ियां आपस में क्षतिग्रस्त हुई हैं। वाहनों को हटाकर ट्रैफिक जाम खुलवा दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!