यूपी स्कॉलरशिप से छूटे छात्रों को आवेदन का एक और मौका, जानिए किन छात्रों को मिलेगा लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत मिल गई है। समय से परीक्षा परिणाम न घोषित किए जाने या तकनीकी समस्याओं के चलते स्कॉलरशिप के लिए आवेदन न कर पाने वाले छात्रों को सरकार एक और मौका देगी। इसके लिए पोर्टल खोला जाएगा। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी थी। लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड व स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने पैरामेडिकल परीक्षाओं के रिजल्ट इस तारीख के बाद घोषित किए। इसलिए अगले सेमेस्टर के छात्र समय से आवेदन नहीं कर पाए। उनके हित को देखते हुए कैबिनेट ने एक और मौका देने का फैसला किया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 2 महीने में यह सभी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

स्कॉलरशिप का लाभ हासिल करने वाले छात्रों के बीच सरकार की छवि को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। पिछले दिनों आए लोकसभा चुनाव परिणाम में युवाओं की नाराजगी का मामला सामने आया है। इसके बाद से पेपर लीक प्रकरण पर योगी सरकार सख्त हो गई है। यूपी में कड़ा पेपर लीक रोकथाम कानून लाय गया है। वहीं, स्कॉलरशिप पाने के लिए योग्य छात्रों को हर स्थिति में इसका लाभ देने की तैयारी कर सरकार युवाओं के बीच के गुस्से को कम करने का प्रयास करती दिख रही है।

 

निजी क्षेत्र को दिए जाएंगे गेस्ट हाउस

पर्यटन विभाग के बंद या घाटे पर चल रहे पर्यटक आवास गृह निजी क्षेत्र को संचालन के लिए दिए जाने हैं। इसी क्रम में कैबिनेट ने अमेठी के मुंशीगंज स्थित पर्यटक आवास गृह, खुर्जा, देवा शरीफ व हरगांव के राही पर्यटक आवास गृह को लीज पर दिए जाने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड को स्वीकृति दे दी है। राही पर्यटक आवास गृह कछला, इटावा, कपिलवस्तु, शिकोहाबाद, विंध्याचल, गोपीगंज व झील महल रेस्टोरेंट मऊ को पीपीपी मोड पर दिए जाने के लिए टेंडर को भी हरी झंडी दे दी है।

योगानंद की जन्मस्थली पर पर्यटन स्थल

गोरखपुर के मुफ्तीपुर में स्थित परमहंस योगानंद की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए असकरगंज में 460 वर्ग मीटर जमीन पर्यटन विभाग को मुफ्त दी जाएगी। योगानंद योग की विधा के महान गुरु थे, जिन्होंने विदेश में योग के प्रसार में काफी योगदान दिया था। उनकी जन्मस्थली अभी उपेक्षित पड़ी हुई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!