श्रीनगर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम करते हुए एक युवक को 10 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पुलवामा में आतंकी संगठनों की संभावित गतिविधियों से संबंधित सुराग साझा किए हैं।
पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने पुलवामा के प्रवेशद्वार पर संयुक्त नाका लगाया था। इस दौरान संदिग्ध हालात में घूम रहे 18 वर्षीय दानिश बशीर उर्फ मौलवी को दस हथगोलों के साथ पकड़ा।
अधिकारी ने बताया कि कड़ी पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह आतंकवादियों के समूह में शामिल होने जा रहा था। मामले की जांच जारी है। इसमें और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।