धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
सोनौली : आज सोनौली चौकी प्रभारी मनीषा सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान कस्बा सनौली गली नंबर 2 से भिन्न-भिन्न रंग का लावारिस 61 बंडल साड़ी की थान बरामद किया.
सोनौली पुलिस चौकी प्रभारी मनीषा सिंह द्वारा बॉर्डर पर पेट्रोलिंग गस्त व चेकिंग कर रही थी। इसी अभियान के दौरान गली नंबर 2 से भिन्न-भिन्न रंग का लावारिस 61 बंडल साड़ी की थान बरामद हुआ। सोनौली पुलिस ने बताया कि बरामद सामान को धारा 11 कस्टम अधिनियम तहत पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.