सोनौली, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 14 लोहिया नगर, गजर ज्योतिया में एक घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की घटना घटित हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन स्वामी रिशु मद्धेशिया ने थाना कोतवाली सोनौली में तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके यहां काम करने वाले विवेक जायसवाल रात 10:00 बजे उनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर (UP 56 AD 0477) मोटरसाइकिल को लेकर अपने घर वार्ड नंबर 14, लोहिया नगर गजर ज्योतिया गए थे। विवेक ने उनकी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर दी और जब सुबह उठे तो बाइक वहां नहीं थी।
मामले की जानकारी मिलते ही सोनौली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि, “प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।”