धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
सोनौली : नगर पंचायत सोनौली के श्री रामजानकी मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक तरीके से श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान हवन-यज्ञ के बाद खिचडी भंडारे का आयोजन किया गया है।
उक्त बातें वरिष्ठ समाजसेवी व नगरपंचायत सोनौली से चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू नें एक पत्रकार वार्ता में बताया। वहीं श्री रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास नें बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पर्व उत्साह के साथ मनाया जायेगा इस मौके पर मंदिर परिसर में खिचडी भंडारा का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल,अंकित गुप्ता,संजय साहू,सैयद खान,सत्येंद्र सिंह,अरविंद यादव,सुनील यादव,विक्की गुप्ता,नरेंद्र तिवारी मौजूद रहें।