चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
सोनौली : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम मे थाना सोनौली पुलिस द्वारा इंडो-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान 240 डिब्बे अवैध सिगरेट बरामद कर कस्टम के सुपुर्द किया गया।
आज सोनौली पुलिस द्वारा भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान तस्कर सिगरेट की इस खेप के साथ नेपाल से भारतीय सीमा में घुसने के फ़िराक में था तभी पुलिस को देखते ही सिगरेट की खेप को वही छोड़ फरार हो गया. सोनौली पुलिस द्वारा बरामद 240 डिब्बे अवैध सिगरेट को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।