समाजसेवी संस्था ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल

चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-

– होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरत मंदो को कंबल वितरण

ठूठीबारी/महराजगंज। कड़ाके की ठंड व शीतलहर के मद्देनजर स्थानीय कस्बे के रजिस्टर्ड समाजसेवी संस्था के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी (ठूठीबारी विकास मंच) तत्वाधान में विगत पांच वर्षो की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के दो सौ नब्बे गरीब असहाय जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया है। उक्त कार्यक्रम के मुख्यातिथि कस्टम इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा व समाजसेवी नीतीश राज केशरी रहे। इस दौरान इंस्पेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सर्दी के मौसम में भीषण ठंड पड़ रही है। जिससे बचाव के लिए संस्था के लोगो द्वारा यह बड़ा ही नेक काम किया जा रहा है। सर्द मौसम में यह सबसे बड़ा पुनीत काम है। जरूरत पड़ने पर आपको सहयोग करता रहूंगा। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार, कन्हैया खरवार, अंगद शर्मा, रोहित कन्नौजिया, रबी गुप्त, अभिमन्यु कांदू, नीरज गुप्ता, नीरज वर्मा सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े-  महराजगंज में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: