धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
सोनौली : आदर्श नगर पंचायत सोनौली में ठण्ड को देखते हुए समाज सेवी व भावी चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान ने 14 वार्डो में में किया गया अलाव व्यवस्था की।
सोनौली श्री राम जानकी चौक, मंगलबाजार, सोनौली बस स्टैंड, टेमपू स्टैंड, कुनसेरवा बुध्द चौक, त्रिरलोकपुर, पहुनी सभी चौदह वार्ड के सभी चौक चौराहे पर बढ़ती ठण्ड और गलन को देखते हुए अहद खान ने सोनौली के 14 वार्डो में लकड़ी और अलाव की व्यवस्था कराया ताकि लोग ठण्ड से निजात पा सकें।