धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवा समाज सेवी व सभासद प्रत्याशी दुर्गेश गिरि ने स्कूल के बच्चों के बीच बाटी नोटबुक और पेन। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड 1 अम्बेडकर में प्रथमिक विद्यालय मे ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शामिल होकर और बच्चों के बीच में खुशियाँ मानते हुए सामज सेवी दुर्गेश गिरि ने कॉपी और पेन वितरण किये जिसे पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पडी।
इस अवसर पर शेषमन गिरि, डब्लू, गणेश, अशोक, बाबूराम और वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहें।