चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
-भारत से नेपाल भेजा जा रहा था खाद्यान्न
महराजगंज : महराजगंज जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसएसबी ने अलग अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में तस्करी का सामान बरामद किया है।बता दें कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुबीर घोस व थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर-ट्राली से नेपाल की ओर ले जा रहे 108 बोरी अवैध गेहूं के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और पुलिस द्वारा आग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र डुनमुन निवासी भरवलिया थाना कोल्हुई बताया। सीओ कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा एक- ट्राली- ट्रैक्टर पर लदी 108 बोरी अवैध गेहूं के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
नेपाली भोला गुटखा 110 पैकेट बरामद
वहीं चौकी प्रभारी सोनौली मनीषा सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से भारत नेपाल सीमा पर तस्करी कर लाया जा रहा था। नेपाली भोला गुटखा 110 पैकेट एवं एक एसी एयर कंडीशन कुलिंग मशीन बरामद किया गया। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत नौतनवा कस्टम को सुपुर्द किया गया।
156 बोरी गेंहू लावारिस अवस्था में मिली
उधर नौतनवा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बॉर्डर पर पेट्रोलिंग गस्त व चेकिंग कर रही थी। इसी अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ग्राम मुडीला में छापेमारी की। जहां 156 बोरी गेंहू लावारिस अवस्था में मिली। नौतनवा पुलिस ने बताया कि बरामद सामान को धारा 11 कस्टम अधिनियम तहत पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।