चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज : सोमवार को छातीराम बड़ा टोला में श्यामदेउरवा पुलिस ने छापेमारी कर कीटनाशक दवाओं के फर्जी पैकेजिंग का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 45 पैकेट भरी हुई कीटनाशक दवा बरामद की गई है। इसके अलावा आठ हजार पैकेट व रैपर बरामद हुए हैं। पुलिस इस मामले में कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के मुताबिक परतावल चौकी इंचार्ज प्रिंस कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की छातीराम बड़ा टोला गौतम बुध नगर वार्ड नंबर 3 नगर पंचायत परतावल में अवैध ढंग से कीटनाशक दवाओं का पैकेजिंग कार्य किया जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परतावल चौकी इंचार्ज अपने हमराही हेड कांस्टेबल हीरालाल गुप्त, चंद्रदीप मिश्रा व कांस्टेबल आशुतोष कुमार के साथ छापेमारी की। इस दौरान 45 सौ पैकेट कीटनाशक दवा भरी हुई व 8000 पैकेट/रैपर खाली, दो बाल्टी में भरा हुआ पाउडर कीटनाशक व पैकिंग करने वाली मशीन बरामद की गई। श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया इस मामले में दीनानाथ राजभर को गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।